राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भोपाल विभाग
महाविद्यालयीन विध्यार्थी प्राथमिक वर्ग-2016
प्रिय बंधुवर! सप्रेम नमस्कार!
भारतमाता को परम वैभवमयी बनाने के दिव्य लक्ष्य की प्राप्ति में RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) विगत 90 वर्षों से सक्रिय है! इस ईश्वरीय कार्य में अदम्य उत्साह व प्रखर ऊर्जा से परिपूर्ण युवा शक्ति की सहभागिता अधिकाधिक बढ़ाने की दृष्टि से अपने विभाग के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों का प्राथमिक शिक्षा वर्ग निम्न सूचनानुसार लगना तय हुआ है !
अवधि : 11 मार्च 2016 (शुक्रवार) सांय 7.00 बजे से 19 मार्च 2016 (शनिवार) प्रातः तक
अहर्ता : 12वीं से ऊपर के सभी स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थी, आईटीआई, डिप्लोमा विद्यार्थी व 40 वर्ष की आयु तक के अध्यापक/प्राध्यापक।
स्थान : मित्तल कॉलेज, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने, नबीबग, करोंद, भोपाल।
वेश : पूर्ण गणवेश दंड सहित (सफ़ेद कमीज पूरी बाजू की बायीं ओर जेब वाली, खाकी नेकर, खाकी मोज़े, काले जूते बंध वाले, संघ का पट्टा, काली टोपी, लंगोट)
शुल्क : 200/-
अन्य सामान : बर्तन (थाली, ग्लास, कटोरी, चम्मच), मोसमनुकूल बिस्तर व कपडे, दाढ़ी बनाने का सामान, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, टार्च, पेन, डायरी, व दैनिक उपयोग का अन्य सामान!
विशेष सुचना :
- अपने साथ कीमती सामान (मोबाइल,चेन, लैपटॉप) इत्यादि न लाएं ! वर्ग में मोबाइल साथ रखने की अनुमति नहीं रहेगी!
- वर्ग में पूरा समय रहना अपेक्षित है! बीच में से जाने की अनुमति नहीं रहेगी!
- वर्ग में घोष (आनक, शंख व वंशी) सिखाने की व्यवस्था रहेगी, अपना वाद्य साथ लेकर आवें!
- Join RSS -
- तात्याटोपे जिला
अंकुर कांसकर जी (तात्याटोपे जिला प्रमुख) - 9406906033
विभोर श्रीवास्तव जी (तात्याटोपे जिला सहप्रमुख) - 9691600423
2. विद्युत जिला
रणधीर कुमार जी (प्रमुख विद्युत जिला) - 9425005380
3. विक्रम जिला
सौरभ सोनी जी (प्रमुख विक्रम जिला) - 9644655777
4. प्रताप जिला
सौरभ सोनी जी (प्रमुख विक्रम व प्रताप जिला) - 9644655777
- RSS - 0755-2732780, 9425019504
No comments:
Post a Comment